कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से बड़ा हादसा, कई मजदूर दबे

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए। हादसे में तीन की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

कन्नौज में हुआ बड़ा हादसा: लेंटर गिरने से मलबे में दबे 35 मजदूर...तीन की  मौत - major accident in kannauj 35 laborers buried under debris-mobile

बता दें यह हादसा कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान हुआ। यहां स्टेशन के दो मंजिल पर निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिर गया। हादसे में लगभग 40 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। 

Kannauj Railway Station News: कन्नौज में बड़ा हादसा! रेलवे स्टेशन पर लेंटर  गिरने से करीब 35 मजदूर दबे, अबतक ये सब पता चला - Big accident in Kannauj 35  workers buried under

फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक मलबे से 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है। तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। इन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। मलबे में दबे हुए बाकी मजदूरों को निकालने के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। रेस्क्यू अभियान जारी है। जल्द ही सभी दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.