भाकियू किसान की बैठक में खाद की कालाबाजारी और राशन वितरण में घटतौली को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव की रणनीति बनी

कन्नौज : छिबरामऊ में भारतीय किसान यूनियन किसान कन्नौज संगठन के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में आए किसानों और संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्याओं का पिटारा खोला जिसमे अधिकतर खाद की कालाबाजारी और राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई जिस पर संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने यह निर्णय लिया की इन मुद्दों को लेकर जल्द ही कलेक्ट्रेट कन्नौज का घेराव कर जिलाधिकारी महोदय की निम्न समस्याओं से अवगत कराया जायेगा । जिलाध्यक्ष ने अपने दिए हुए वक्तव्य में यह आरोप भी लगाया की छिबरामऊ तहसील के अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और किसानों , गरीबों और शोषित वंचित समाज की कोई सुनवाई नहीं करते हैं , उन्हे जो पैसे देता है उन्ही का कार्य किया जाता है चाहे वो काम अवैध ही क्यों न हो । किसानों को उनकी वाजिब समस्याओं के लिए महीनो चक्कर लगाने पड़ते है फिर भी उनका जायज काम बिना पैसे दिए नहीं होता । छिबरामऊ तहसील प्रशासन भूमाफियाओं से मिलकर जमीनों पे कब्जे करवा रहा है , कई बार ज्ञापन देने। के बाद भी अभी तक जमीनें कब्जा मुक्त नहीं करवाई गई । इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय किसान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर : महेश गौड़
No Previous Comments found.