एक दूजे के साथ जीवन बिताने के बंधन में बंधे 129 जोडे

कन्नौज :  खबर कन्नौज जनपद से है जहां समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 129 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें 126 हिंदू जोड़े एवं 03 मुस्लिम जोड़ों ने जीवन भर एक दूसरे के साथ निभाने की कसमें खाई सोमवार को तालग्राम ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सराय प्रयाग स्थित विमला देवी बृजमोहन इंटर कॉलेज के परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 129 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें 126 हिंदू व 03 मुस्लिम जोड़े सम्मिलित हुए योजना के अंतर्गत एक जोड़े को 51000 की धनराशि का सहयोग किया गया जिसमें 35000 रुपए कन्या के खाते में ₹10000 की विवाह संस्कार की सामग्री जैसे वर-वधू के वस्त्र स्टील डिनर सेट,प्रेशर कुकर, वैनिटी किट,ट्रॉली बैग, दीवार घड़ी इत्यादि वस्तुएं भेंट की गई और साथ ही ₹6000 रुपए प्रति जोड़ा विवाह की व्यवस्था में खर्च किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जिलाधिकारी कन्नौज शुभ्रांत कुमार शुक्ला,छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडे, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख राजीव ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर : आशीष दुबे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.