छिबरामऊ तहसील अंतर्गत ग्राम रसूलपुर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया

कन्नौज :  भारतीय किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. पवन ठाकुर जी के कृषक कल्याण की भावना की अनुरूप कन्नौज के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के द्वारा जनपद कन्नौज में समस्याओं से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को देखते हुए आज छिबरामऊ तहसील अंतर्गत ग्राम रसूलपुर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गांव के किसान मौजूद रहे । किसान पंचायत में किसानों ने बताया कि निजी खाद बीज की दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बीज दवा आदि की बिक्री कर रहे है जिन पर प्रशासन और शासन के द्वारा कोई लगाम नहीं लगाई जा रही। सरकारी बीज वितरण केंद्र पर किसानों को मुफ्त बीज नहीं दिए जा रहे। फसलों में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है , अन्ना मवेशी फसलें बर्बाद कर रहे है । इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन सभी समस्याओं का जल्द ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से मिलकर निस्तारण कराया जाएगा। इसके साथ ही अधिक से अधिक किसानों को संगठन से जुड़ने का आग्रह किया जिससे संगठन को मजबूती मिले इस दौरान एक दर्जन से अधिक किसानों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की जिसमें जय सिंह शाक्य,संदीप कुमार,राम मिलन , बबलू, जोगेंद्र, दिनेश शाक्य,संजीव कुमार,कृष्णा शाक्य,रिंकू कुमार ,सतीश शाक्य,शिवपाल सिंह आदि को संगठन की अहम जिम्मेदारी दी गई।


संवाददाता : महेश गौड़ 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.