कानून का सम्मान विषय पर महाविद्यालय में आयोजित हुआ पुलिस पाठशाला

कानपुर देहात : भोगनीपुर कानपुर देहात पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय में कानून का सम्मान कानून से जीवन आसान विषय पर पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी सिकंदरा क्षेत्रअधिकारी भोगनीपुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ ।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सिकंदरा संजय वर्मा ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है इसको हमेशा नकारात्मक के बजाय सकारात्मक सोच से देखें उन्होंने पुलिस पाठशाला में व्याख्यान करते हुए कहा कि यदि कोई भी मुसीबत व महिला को कोई सामाजिक तत्व से परेशानी है तो तुरंत पुलिस का नंबर डायल करें पुलिस मौके पर पहुंचकर तुरंत उचित कार्रवाई व सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी इस अपराध से हमें होशियार रहना है। किसी के गलत मोबाइल में नहीं ध्यान देना है उन्होंने कहा की जगह-जगह महिला पुलिस कर्मचारी हर गांव हर कस्बे में जाकर पंपलेट के द्वारा महिलाओं व छात्राओं को जागरुक कर रहे हैं। भोगनीपुर क्षेत्राधिकार देवेंद्र सिंह ने कहा कि समाचार पत्र के प्रतिनिधि सुनील शुक्ला द्वारा आयोजित पुलिस पाठशाला एक सराहनीय कदम है। महाविद्यालय में आयोजित पुलिस पाठशाला में उन्होंने कहा कि कोई भी घटना हो कोई भी अपराध हो हर वक्त पुलिस आपके साथ खड़ी रहती है हमें हमेशा आपराधिक तत्व व असामाजिक लोगों से जागरूक रहना है ।आसपास कोई भी घटना हो रही हो तो पुलिस को तुरंत सूचना देना हमारा दायित्व इस सरकार में महिला सशक्तिकरण व महिला सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए कानपुर देहात पुलिस हमेशा तैयार रहती है थाना हो अधिकारी कार्यालय हर समय फरियादियों की समस्या सुनकर तुरंत निस्तारण का प्रयास किया जाता है ।उन्होंने कहा कि जनता व पुलिस एक सिक्के के दो पहलू होते हैं दोनों मिलकर जब काम करते हैं तो अराजक तत्व गलत कदम नहीं उठा पाते है।भोगनीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अंजन सिंह ने कहा कि पुलिस पाठशाला जनता के बीच संवाद बनाने का एक सरल व सुगम रास्ता इससे जनता व पुलिस के बीच जो भ्रम है वह दूर होता है कानपुर देहात पुलिस हमेशा जनता की सेवा के लिए तैयार रहती है उन्होंने छात्र व छात्रों को भी जागरूक किया कि हमें किसी के गलत मोबाइल में नहीं ध्यान देना है साइबर क्राइम से बचकर रहना है इस अवसर पर क्षेत्राअधिकारी संजय वर्मा देवेंद्र सिंह अंजन कुमार सिंह उपनिरीक्षक आनंद यादव। ओ पी चतुर्वेदी पर्वत सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : संजय तिवारी
No Previous Comments found.