उत्तर प्रदेश पुलिस के 18 पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्यवाही

कानपुर : उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश पुलिस के 18 पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्यवाही की गई है, कानपुर में जबरन रंगदारी, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार सहित अन्य गंभीर शिकायतों के बाद यह कार्यवाही अमल लाई गई है जिसके चलते तीन दिन में 17 पुलिस के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है इसमें तीन उप निरीक्षक और अन्य हेड कांस्टेबल शामिल हैं वहीं पुलिस महकमे बहुत से उप निरीक्षक को विरुद्ध जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर के पश्चिमी ऐरिये के बिल्हौर थाने में नियुक्त दो उप निरीक्षक ने करीब 5 कुंतल दाल चोरी के एक मामले के आरोपी के पुत्र को छोड़ने के ऐवज में 38 हजार रुपए की घूस ली थी जिसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं दूसरी और एक अन्य मामले में कानपुर के दक्षिण ऐरिये के घाटमपुर थाना के पतारा इलाके में एक जमीन के विवाद में घूस लेने और एक पक्ष के करीब आठ लोगों को बगैर किसी जांच पड़ताल के जेल भेजे के मामले में आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है,इन सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्टर : ब्यूरो रिपोर्ट
No Previous Comments found.