तंत्र मंत्र के चलते युवक ने की 10 कुत्तों की हत्या

कई लोगों को कुत्ते बड़े पसंद होते हैं. लोग उन्हें अपने घर में एक सदस्य की तरह ही रखते हैं उन्हें खिलाना पिलाना घुमाना उनके साथ समय बिताना उनके जीवन का एक हिस्सा बन जाता है. आपने कई लोगों को देखा होगा जो अपने कुत्ते को घर के सदस्य की तरह ही मानते हैं. जैसे मानो उसके बिना उनका कुछ नहीं हो. लेकिन कई लोगों को कुत्तों से बड़ा डर लगता है. ऐसे लोग कुत्तों को अपने आस पास भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. हालाँकि स्ट्रीट डॉग्स के साथ हैवानियत के कई सारे किस्से भी अपने सुने ही होंगे. ऐसा ही कुछ दिल देहला देने वाला मम्मला कानपूर से सामने आया है. यहाँ एक व्यक्ति ने 4 कुत्तों सहित उनके 6 बच्चों को मार डाला. इसके पीछे की क्या वजह है आइये जानते हैं विस्तार से.....
पूरा मामला कानपूर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के साइट नंबर-वन, किदवई नगर स्थित रतनलाल शर्मा स्टेडियम के पास जल संस्थान की डबल पानी की टंकी का बताया जा रहा है. यहां पार्क में एक कर्मचारी के लिए जल संस्थान ने एक कमरा बनवाया है. यह कमरा खाली पड़ा रहता था. ऐसे में युवक कल्लू कई सालों से कमरे में रह रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिसर में चार कुत्ते और उनके छह बच्चे थे. सुबह से सभी गायब थे. खोजबीन की तो कमरे के पीछे पांच छोटी कब्र बनीं दिखीं. जिसके बाद उन्होंने कल्लू से पूछा तो बताया कि कुत्तों को कोई मार गया था. इसलिए यहां दफना दिया है. वहीं आस पास के सभी कैमरे टूटे हुए है. अब सवाल ये उठता है की कुत्तों को मारने वाले ने आखिर सभी कैमरे क्यो तोड़े? और आखिर कुत्तों को मारा किसने? ये सवाल लोगों के मन में गूँज रहा था. जिसके बाद उन्होंने छानबीन की तो शक कल्लू पर गया. वहीं कुत्तों की कब्र के पास खून से सना हुआ एक डंडा भी बरामद हुआ...जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी वहीं पुलिस के पूछने पर लोगों ने बताया की कल्लू नमक युवक ने तंत्र मंत्र के चलते 4 कुत्तों सहित उन्हें 6 बच्चों की हत्या की होगी. इस घटना के बाद से ही कल्लू फरार है.
No Previous Comments found.