जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक में सख्त फरमान सुनाया।

कानपुर : सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में सभी गेहूं क्रय केंद्र 17 मार्च प्रारंभ होकर 15 जून तक संचालित होंगे। इस बार विशेष निगरानी बिचौलिया पर होगी। किसी भी क्रय केंद पर बिचौलिया नहीं दिखना चाहिए। अगर दिखे तो तत्काल उसे गिरफ्तार करवाकर जेल भेजें। संबंधित केंद्र प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में किसानों का शोषण नहीं होना चाहिए। परेशान न किया जाए। क्रय केंद्रों पहुंचने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल शासन ने निर्धारित किया है। निर्धारित एमएसपी का खरीद में पालन होना चाहिए। इसकी शिकायत न मिले। जिले में कुल 67 क्रय केंद्र अनुमोदित हैं। केंद्रों पर व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। बैठक में अपर जिला अधिकारी आपूर्ति, जिला खाद्य विपरण अधिकारी समेत संबंधित अधिकारी रहे।

 

रिपोर्टर : आयुष पाण्डेय 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.