हाथीपुर निवासी शुभम द्विवेदी को आतंकियों ने सिर में सटाकर मारी गोली

कानपुर : पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के युवक को भी लगी गोली महाराजपुर के हाथीपुर निवासी शुभम द्विवेदी को लगी गोली आतंकियों ने सिर में सटाकर मारी गोली- परिजन आतंकियों की फायरिंग में शुभम की हुई मौत-परिजन 2 माह पूर्व ही हुई थी शुभम की शादी परिवार के 11 सदस्य गए थे कश्मीर घूमने हमले के वक्त शुभम अपनी पत्नी के साथ कर रहे थे घुड़सवारी आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोली - परिजन
रिपोर्टर : आयुष
No Previous Comments found.