गूगल मैप की टीम को चोर समझकर ग्रामीणों ने घेर लिया

कानपुर :   यूपी में कानपुर के ग्रामीण इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गूगल मैप की टीम को चोर समझकर ग्रामीणों ने घेर लिया और मारपीट कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया।

दरअसल, साढ़ थाना क्षेत्र में गूगल मैप की टीम बिना जानकारी दिए गांव की गलियों का सर्वे कर रही थी। गाड़ी पर लगे कैमरे को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि यह लोग चोरी की रेकी कर रहे हैं। हाल ही में गांव में कई चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिससे लोग सतर्क थे।

जैसे ही गाड़ी गांव में पहुंची, लोगों ने उसे रोक लिया और टीम से मारपीट की। मामला बढ़ने पर पुलिस आई और टीम व ग्रामीणों को थाने ले गई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामला शांत करवाया है गूगल की टीम की तरफ से भी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

 रिपोर्टर : दुर्गेश अवस्थी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.