इलेक्ट्रॉल घोल पीने से मासूम की हुई मौत,मां व एक अन्य बच्चा अस्पताल में भर्ती,स्थिति बनी हुई है नाज़ुक
कानपुर : इलेक्ट्रॉल घोल पीने से मासूम की हुई मौत,मां व एक अन्य बच्चा अस्पताल में भर्ती,स्थिति बनी हुई है नाज़ुक इलेक्ट्रॉल और अन्य दवा के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया काकादेव थाना क्षेत्र के मतेयापुरवा में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना! संदिग्ध इलेक्ट्रॉल पीने से 4 साल के मासूम कृष्णा की दर्दनाक मौत, मां और एक अन्य बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
परिवार ने बताया कि सुबह घर में उल्टियां होने पर बाहर से इलेक्ट्रॉल और दवा मंगाई गई थी। कुछ देर बाद तीनों की हालत अचानक बिगड़ने लगी। तेज उल्टियां और बेहोशी जैसे हालात बनते गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मासूम कृष्णा को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है, परिवार में कोहराम मचा है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इलेक्ट्रॉल के सैंपल कब्जे में लेकर लैब जांच हेतु भेजे गए हैं,मिलावट या जहरीले तत्व की आशंका की जांच जारी। दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर, इलाज जारी।मां मोहिनी और भतीजा गगन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल। क्षेत्रीय पुलिस जांच में जुटी।
रिपोर्टर : दुर्गेश अवस्थी

No Previous Comments found.