कानपुर में हुआ रमेश अवस्थी का भव्य स्वागत, भारी संख्या में समर्थकों ने निकाला जुलूस

कानपुर नगर : भारतीय जनता पार्टी की कानपुर संसदीय सीट के प्रत्याशी बने रमेश अवस्थी का कानपुर पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया |  भाजपा कानपुर लोकसभा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुँचे रमेश अवस्थी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया, सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर  हज़ारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं से सारा स्टेशन भाजपा मय हो गया । इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ाकर अपने सांसद उम्मीदवार का स्वागत किया । कानपुर पहुंचे प्रत्याशी रमेश अवस्थी सेंट्रल स्टेशन से जुलूस रैली में सम्मिलित हो गए| भाजपा प्रत्याशी की जुलूस रैली मे क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल सांसद देवेंद्र  सिंह भोले, उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक नीलिमा कटियार ,अजय कपूर समेत कई बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए| कार्यकर्ताओं ने अनेको वाहनों के साथ जुलूस रैली निकालते हुए गणेश मंदिर घंटाघर की ओर प्रस्थान किया | वहां पर दर्शन करने के बाद परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर पहुंच कर बाबा के दरबार में रमेश अवस्थी ने माथा टेका उसके बाद नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पर उनका स्वागत सम्मान किया गया वहां पहुंचकर प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया | बताते चले की इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी ने पहले से ही रूपरेखा तैयार कर रखी थी ,जिसमें रमेश अवस्थी के कानपुर आगमन के बाद उनके कार्यक्रम को लेकर 1 दिन पूर्व कानपुर -बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने एक बैठक की थी ,इसमें उत्तर एवं दक्षिण जिले के कार्यकर्ताओं, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों एवं मोर्चा अध्यक्ष कई लोग शामिल हुए थे और पहले से ही इस कार्यक्रम को लेकर पूरी रणनीति बना ली गई थी, जिसमें भाजपा ने अपनी पूरी ताकत दिखाने का जुम्मा लिया था| जिसमें प्रकाश पाल ने कहा था कि भाजपा यूपी कार्य समिति के सदस्य वरिष्ठ नेता रमेश अवस्थी को पिछली बार से भी अधिक मतों से जिताना है| वहीं रमेश अवस्थी के  स्वागत कार्यक्रम में पचौरी और महाना दोनों  गुटो ने हीं दूरी बना कर रखी  है| स्वागत कार्यक्रम में ना तो सांसद सत्यदेव पचौरी पहुंचे और ना ही सतीश महाना पहुंचे जिसकी राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है| मेश अवस्थी के रोड शो को लेकर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह द्वारा पहले ही सेंट्रल रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था| रोड शो के दौरान पुलिस कुर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मुस्तैद दिखे|

रिपोर्टर : भरत पांडे 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.