आरोल को ब्लॉक बनाए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी बिल्हौरको दिया ज्ञापन

कानपुर नगर : आज भारतीय जनता पार्टी के युवा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रूपेश कटियार के नेतृत्व में 39 ग्राम प्रधान वा 43 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवंम जिला पंचायत सदस्य मेहमूद अली वा पूर्व जिला पंचायत राजेश पल वा हिलालपुर ग्राम प्रधान राघवेंद्र कटियार एवं दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोल को ब्लॉक बनाए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी बिल्हौरको दिया ज्ञापन जिलाध्यक्ष रुपेश कटियार ने बताया कि आरोल कस्बा घुट वाजी के चलते दिन पर दिन नाम ख़त्म होता नजर आरहा हे जबकि अरौल कस्बे में चार उप स्वास्थ्य केंद्र जो समय से कभी भी नहीं खुलते हैं
आरोल कस्बे में कई प्राचीन मंदिर भी है जिसमें लाखों लोगों की आस्था जुडी हुई है ऐसी तमाम प्राचीन चीज हैं जिस पर नहीं कोई जनप्रतिनिधि ध्यान देता हैआरोल मे बस स्टॉप भी हे पर गाड़ी का रुकाओ नहीं हे ऐसे तमाम ऐतिहासिक हे जो दिन पर दिन उनकी मानता ख़त्म होती नजर आरही हे अब भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्त्ता अपनी मेहनत से आरोल को बुलंदिओ तक ले जा ने का काम करेगा
रिपोर्टर : मो आफाक
No Previous Comments found.