देश की नाम रोशन करने वाली नेहा मिश्रा का हुआ भव्य स्वागत देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है । नेहा मिश्रा

कानपुर : नगर विदेश मे भारत का नाम रोशन करने वाली नेहा मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया। शहर के जूही बारादेवी क्षेत्र रहने वाली नेहा मिश्रा ने न केवल अपने माता पिता का बल्कि देश का नाम गर्व से ऊँचा किया है। नेहा मिश्रा बताया कि अपने पति रोहित कुमार के साथ अपने स्वदेश चार दिनों के लिए आई है। कानपुर के डब्लू - 2 जूही कलां सरोज कुंज में अपने कार्यालय का शुभारंभ किया है। जहां उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ कार्यालय के कर्मचारियों ने माला पहनाकर किया। जिसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेहा मिश्रा ने बताया कि वह19 साल की उम्र से जॉब कर रही है ऐयर हॉस्टज से लेकर किंग फिशर कंपनी मे काम किया और किंग फिशर कंपनी बंद हो जाने के बाद से काफी परेशान रहने लगी। लेकिन नेहा ने हिम्मत नहीं हारी उसने फ़्रांस की एक कंपनी में जॉब किया और अपनी मेहनत से आज वो उस मुकाम पर पहुंच चुकी है की जिस कम्पनी मे वो जॉब कर रही थी आज उस कंपनी की सीईओ है और 155 देशो से भी अधिक में अपनी ब्रांच चला रही है । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के "मेंक इन इंडिया" को बढ़ावा देना व देश के युवाओं, महिलाओं को एक अच्छे मोटिवेशन की जरूरत को पूरा करना साथ ही देश मे रोजगार देने के नए आयाम स्थापित करने की बात कही।
रिपोर्टर : रोहित
No Previous Comments found.