कर्तव्‍य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक, दुश्‍मनों का काल भैरव बटालियन, ब्रह्मोस से लेकर आकाश सिस्‍टम तक दिखे

केंद्र की मोदी सरकार ने इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से अल्पसंख्यक समुदायों मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी के लोगों को विशेष अतिथि के रूप में परेड देखने के लिए आमंत्रित किया है। दिल्ली पहुंचे ये परिवार कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।Republic Day Parade begins at Kartavya Path as India showcases its military  might - The Tribune

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर इन परिवारों को खास तौर पर बुलाया गया है और ये भारत सरकार के विशेष मेहमान हैं। सरकार की ओर से इनके ठहरने, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की पूरी सुविधा की गई है। मयूर विहार स्थित होटल क्राउन प्लाजा में मंत्री किरण रिजिजू ने इन परिवारों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की।74th Republic Day: First Parade on Kartavya Path to witness India's road to  self-reliance - Telangana Today

विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने सरकार की योजनाओं से मिले लाभों के अपने अनुभव साझा किए। ये सभी परिवार अल्पसंख्यक मंत्रालय की NMDFC (नेशनल माइनॉरिटीज डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन) योजना से जुड़े हुए हैं, जिसके तहत स्वरोज़गार को बढ़ावा देने के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।A timeless spectacle: Republic Day parade on Kartavya Path

दिल्ली आए इन परिवारों का कहना है कि वे पहले भी कई बार राजधानी आ चुके हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया जाना उनके लिए पहली बार है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण से उनके व्यवसाय और आजीविका को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली है।

Republic Day 2026: Meet the 5 debutants at Kartavya Path, chosen for  India's 77th Republic Day parade | Hindustan Times

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.