कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक, दुश्मनों का काल भैरव बटालियन, ब्रह्मोस से लेकर आकाश सिस्टम तक दिखे
केंद्र की मोदी सरकार ने इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से अल्पसंख्यक समुदायों मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी के लोगों को विशेष अतिथि के रूप में परेड देखने के लिए आमंत्रित किया है। दिल्ली पहुंचे ये परिवार कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर इन परिवारों को खास तौर पर बुलाया गया है और ये भारत सरकार के विशेष मेहमान हैं। सरकार की ओर से इनके ठहरने, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की पूरी सुविधा की गई है। मयूर विहार स्थित होटल क्राउन प्लाजा में मंत्री किरण रिजिजू ने इन परिवारों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की।
विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने सरकार की योजनाओं से मिले लाभों के अपने अनुभव साझा किए। ये सभी परिवार अल्पसंख्यक मंत्रालय की NMDFC (नेशनल माइनॉरिटीज डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन) योजना से जुड़े हुए हैं, जिसके तहत स्वरोज़गार को बढ़ावा देने के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
दिल्ली आए इन परिवारों का कहना है कि वे पहले भी कई बार राजधानी आ चुके हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया जाना उनके लिए पहली बार है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण से उनके व्यवसाय और आजीविका को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली है।


No Previous Comments found.