जानें कब हैं करवाचौथ मनाने का शुभ मुहूर्त

करवाचौथ न केवल एक पर्व हैं बल्कि हजारो सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद ही ख़ास दिन हैं. यह दिन को सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए उत्तम माना गया है, इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं.
हिंदू धर्म में सुहाग से जुड़े व्रतों का बहुत महत्व है. इन व्रतों को रखने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है. करवा चौथ के व्रत की हिंदू धर्म में बहुत मान्यता है. ऐसा कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से पति की लंबी उम्र होती है. साथ ही इस व्रत को रखने से पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बना रहता है.

कब है इस साल करवाचौथ का शभ मुहूर्त? 
पौराणिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. इस साल 20 अक्टूबर, रविवार 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन व्यतीपात योग के साथ कार्तिक नक्षत्र का संयोग बन रहा है, जो व्रत के महत्व को बढ़ा रहा है .पंचांग के अनुसार इस वर्ष करवा चौथ का मुहूर्त 20 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा और सह ही साथ चांद निकलने का समय शाम 7 बजकर 44 मिनट तक का है.

इन बातों का रखे खास ध्यान 
1 * करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को 16 श्रंगार करना चाहिए जिसमें चूड़ी, बिंदी, बिछिया, पायल, मंगलसूत्र, सिंदूर, आलता, मेंहदी, लिपिस्टिक, नेल पोलिश, काजल, नथ, गजरा, मांग टीका, झुमके, बाजूबंद, कमरबंद, अंगूठी आदि शामिल है.
2 * इस दिन सुहगिन महिलाओं को मंगलसूत्र और चूड़ियां खरीदनी चाहिए यह बहुत शुभ माना जाता है.
3 *पूजा के लिए मिट्टी या तांबे के करवे का प्रयोग होता है, पान, सींक, कलश, अक्षत, चंदन,फूल, हल्दी, देसी घी, कच्चे दूध, दही, शहद,शक्कर का बूरा, रोली, मौली का प्रयोग होता है.
4 * पूजा में इस्तेमाल होने वाले करवे को कभी भी मंगलवार के दिन नहीं लेना चाहिए.
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.