करवा चौथ पर लगाएं इन चीजों का भोग

BY CHANCHAL RASTOGI..
हिन्दू धर्म का प्रमुख पर्व करवा चौथ सुहागिन महिलाओं द्वारा आज यानी 20 अक्टूबर दिन रविवार को मनाया जा रहा है. इस व्रत को अविवाहित लड़कियां जल्द विवाह के लिए व्रत करती हैं. वहीं, सुहागिन महिलाओं के द्वारा अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि सुहागिन महिलाओं के द्वारा विधिपूर्वक व्रत और पूजा-अर्चना करने से पति को लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस व्रत में महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और रात को उपासना एवं चंद्र दर्शन करने के बाद व्रत का पारण करती हैं. वहीं आज हम आपको बतायेगें की करवा चौथ पर किन चीजों का भोग लगा सकते हैं ..
मिठाई: यह भोग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. आमतौर पर खीर, बर्फी, पेड़ा, गजक या अन्य स्थानीय मिठाईयां चढ़ाई जाती हैं. इसके साथ आप किसी भी फल का भोग लगा सकती है जैसे सेब, अंगूर, केला, अनार और आप सूखे मेवे यानी ड्राईफ्रूट्स का भी पूजा में भोग लगा सकती है जैसे बादाम, काजू, पिस्ता आदि सूखे मेवे और सिंदूर सुहाग का प्रतीक है और इसे अवश्य अर्पित किया जाता है.
No Previous Comments found.