मेरा युवा भारत ने जागरूक कर मनाया विश्व जनसंख्या दिवस

कासगंज : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित मेरा युवा भारत कासगंज के जिला युवा अधिकारी पुनीत गोयल के निर्देशन में विकास खंड के ग्राम मोहनपुरा में मेरा युवा भारत NYK के अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बैठक आयोजित की। और महिला व पुरुषों को बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस को जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है । मेरा युवा भारत मोहनपुरा के संरक्षक जय वशिष्ठ ने बताया कि यह आयोजन सन् 1989 में संयुक्त राष्ट्र काउंसलिंग द्वारा स्थापित किया गया था इस दिवस का उद्देश्य विभिन्न जनसंख्या मुद्दों पर महिला व पुरुषों को जागरूक करना है साथ ही परिवार नियोजन लिंक समानता गरीबी मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों का महत्व बताना है यूथ क्लब के वरिष्ठ सदस्य राजकिशोर शर्मा ने बताया कि जनसंख्या दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में महिला एवं पुरुषों को उनके लिए समाज में मिलने वाले अधिकारों स्वास्थ आदि से जागरूक करना है।
इस अवसर पर सोनू शर्मा विवेक कुमार अंकित कुमार सुशील कुमार रजनीश कश्यप कमल शर्मा शोएब अली अरुण मनोज रजनीश कश्यप अखिलेश अतुल गोपाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - लखन यादव
No Previous Comments found.