आओ एक पेड़ लगाओ मां के नाम से जिसने पाला पोसा मुझको बड़े नाज से मुकेशानंद

कासगंज - ग्राम मझोला गमां देवी मंदिर पर ओज कवि मुकेशानंद ट्री मेन अनारा देवी शहीद संस्थान लखनऊ के नेतृत्व में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी श्री कृपाल सिंह यादव बीएसएफ सूबेदार श्री हरि नाथ सिंह यादव अध्यापक श्री लोकपाल सिंह सिकरवार अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह अध्यापक उमेश मिश्रा शशांक सिंह बाबू सिंह सिकरवार श्रीमती सुनीता सिंह सूरज सिंह विपिन सिंह सुनील सिंह चौहान इत्यादि ग्राम वासियों ने एक पेड़ मां के नाम से रोपित कर बर्ष 2025 में 37 करोड़ वृक्षारोपण यज्ञ अभियान का हिस्सा बने। ओज कवि मुकेशानंद ट्री मेन ने बताया कि ग्राम मझोला हमारा पैतृक गांव है और इस गांव में सबसे अधिक उम्रदार व्यक्ति बाबू सिंह सिकरवार जिनकी 95 वर्ष उम्र है के कर कमलों से बरगद के उस पौधे का वृक्षारोपण कराया गया है जिसे कुंभ मेला प्रयागराज में संगम तट पर स्नान कराया गया था ये चार पौधे बरगद के प्रयागराज इलाहाबाद कुंभ मेला नासिक कुंभ मेला उज्जैन कुंभ मेला हरिद्वार के नाम से रोपित किए गए हैं यह चार बरगद के वृक्ष कुंभ स्नान करने के बाद आज 12 जुलाई 2025 को रोपित करने का अवसर मिला है तीन बरगद गामदेवी मझोला और चौथा वरगद का वृक्ष गांव फतेहपुर में अनारा देवी के नाम से लगाया गया इसके अतिरिक्त नीम हरि श्रंगार के भी वृक्ष रोपित किए गए हैं एक बरगद का पौधा हजारों साल उम्र होती है लगाने वाला इंसान रहे या ना रहे उसकी निशानी हजारों साल होती है। वह लोग मरने के बाद भी जिंदा रहते हैं जो लोग वृक्षारोपण करते हैं। वृक्षारोपण जिस दिन बंद हो जाएगा धरती का कण-कण आग का गोला बन जाएगा सभी गांव वालों से हाथ जोड़कर निवेदन किया धरती माता को आग का गोला नहीं बनने देना है वृक्ष है तों आक्सीजन है वृक्ष है तो जीवन है वृक्ष सभी को लगाना है अपनी मां के नाम से अपने पिता के नाम से पूर्वजों के नामसे। सभी मझोला ग्राम वासियों ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं  पालन पोषण करने का संकल्प लिया।

रिपोर्टर  - लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.