नगला खंगर मण्डल में धूम धाम से बनी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

कठफोरी - भाजपा मण्डल नगला खंगर के श्रद्धा सुमन वाटिका में श्रद्धेय अटल जी के जन्म शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सिरसागंज रंजना गुरुदत्त सिंह ने सुशासन यात्रा कर मण्डल चौपाल में सहभागिता कर  श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धेय अटल जी की पावन स्मृतियों को नमन किया मण्डल अध्यक्ष बीरू धाकरे ने कहा चौपाल से पूर्व 2 km की सुशासन यात्रा में कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे जब तक सूरज चांद रहेगा अटल जी का नाम रहेगा, अटल जी अमर रहे सैकड़ो कार्यकर्ता सड़क पर पैदल चल रहे थे। मण्डल चौपाल के दौरान, विजय तोमर, श्यामोतार भदौरिया, अनिल सक्सेना,शिवप्रताप बैस, अखिलेश गौतम, संजय बैस, उमेश बघेल,अर्पित राठौर, डॉ विश्वनाथ सिंह, सुनील सिंह, प्रमोद यादव, अरबिंद चौहान, अंकुर दुवे,जेपी बघेल,अरूण तिवारी, सौरभ धाकरे, पिंटू धाकरे,शिवप्रताप गौर,दीपक बघेल,अभिनव धाकरे,अमन बघेल, लवकुश कुशवाहा, रमन तिवारी,संतोष शर्मा, प्रिंस शर्मा,गोबिंद चौहान, सुल्तान कुशवाहा, छोटू चौहान, सनी चौहान, सुमित राठौर,आदि सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - निर्विकार उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.