नशे के विरुद्ध कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में गांजा व बोलेरो वाहन जब्त

कटनी :   पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में, माधव नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम ने 28.710 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और एक बोलेरो वाहन जब्त किया गया। थाना माधव नगर पुलिस टीम ने अमकुही पहाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो (MP-21-MD-5555) देखी। गाड़ी की तलाशी लेने पर एक व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत पकड़ लिया। तलाशी में वाहन से 28.710 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ वही चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस सरहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के साथ उप निरीक्षक विष्णु शंकर जायसवाल, राकेश पटेल, प्रधान आरक्षक शोभनाथ शर्मा, दान बहादुर, भुवनेश्वर बागरी, श्रीकांत सेन, रवि मोहन, मणि बागरी, सनोज दुबे, शैलेश गौतम, मुकेश कोल, महिला आरक्षक नेना कश्यप, विशाखा साहू, प्रशांत विश्वकर्मा और आरक्षक राघवेंद्र सिंह ने विशेष भूमिका निभाई।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.