चाकूबाज लूली को एन के जे पुलिस ने किया गिरफ्तार जिले से बाहर भागने की फिराक में था लूली

कटनी : पानी की टंकी में चढ़कर उत्पात मचाने से रोकने पर शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को एनकेजे पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के चंद घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। सोमवार सुबह एनकेजे बजरिया क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पूरे शहर में खलबली निर्मित हो गई थी। घटना के कारण स्थानीय लोगों के अंदर असंतोष की स्थिति निर्मित हो गई थी।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं न्यू कटनी जंक्शन क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्षद श्रीमती फ़मीदा आफताब अहमद के पति आफताब अहमद चोखे भाई पर सोमवार सुबह चाकू से गंभीर हमला हुआ था। पुलिस के मुताबिक उड़िया मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र वंशकार उर्फ लूली पिता छोटेलाल वंशकार ने चाकू से हमला किया था। घटना के बाद घायल कांग्रेस नेता को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में कांग्रेस नेता के ऊपर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गायत्री नगर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया वह कहीं भागने की फिराक में था। आरोपी से पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.