ट्रक चालक ने ट्रक से चांडक चौक तिराहे में लगातार तीन चार वाहनो को मारी

कटनी :  आज दिन मंगलवार की दोपहर पन्ना मोड़ की और से आ रहे 10 चक्का ट्रक वाहन क्रमांक UP25 डट 2729 ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मारते हुए लगातार तीन चार वाहन को मारी जोरदार टक्कर जिसमे यातायात में चांडक चौक तिराहे पॉइंट में तैनात रत्नेश दुबे दूसरे को बचाने के चक्कर में वह स्वम घायल हो गए, उपस्थित नागरिकों की सहायता से घायलों को उपचार के लिय अस्पताल भेजा गया, मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा व यातायात प्रभारी राहुल पांडे मौके पर पहुंच घटना की पूर्णतः जानकरी ली जा रही है ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके तुरंत भाग निकला कोतवाली पुलिस बल ने चालक को चांडक चौक से भागते हुए देख तुरंत पकड़ कोतवाली थाने ले जाया गया।

 

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.