ग्राम निमास में अवैध बीड़ी का कारखाना हो रहा संचालित रामस्वरूप जायसवाल के द्वारा

कटनी : जिले के तहसील बहोरीबंद ग्राम निमास के रहने वाले रामस्वरूप जायसवाल उर्फ गुड्डा के द्वारा कई वर्षों से अवैध बीड़ी के कारखाने को संचालित किया जा रहा है और कई कमरों में बीड़ी के बंडल बनवाकर स्टॉक किया जाता है वही स्टॉक एकत्र वाले गोदाम में फायर सेफ्टी की कोई व्यवस्था नहीं जिस पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है वही निमास गाँव से जिले से बाहर उत्तर प्रदेश रायबरेली मैं ट्रेनों द्वारा बिना लाइसेंस बिना जीएसटी बिल के बेखौफ बीड़ी के कारोबार को संचालित कर रहा है कुछ छोटे सरकारी कर्मचारियों की सहमति से मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश तक बीड़ी के बंडलो को भेजा जाता हैं जब मिडिया द्वारा जानकारी और दस्तावेज मांगे गये तो मौक़े पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए गये और रामस्वरूप जायसवाल गुड्डा के द्वारा बताया गया की में कई वर्षो से तम्बाखु की बीड़ी का कारोबार कर रहा हु मेरी पहुँच जबलपुर कटनी सभी जगहों पर अधिकारियो से पहचान हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं क्या बिना लायेसेंस के एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश तक का बिड़ी का व्यापार कर सकते हैं और मोटी रकम कमा सकते हैं क्या इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो सकती हैं क्या इसी प्रकार मध्यप्रदेश सरकार को चुना लगाते रहेंगे इस प्रकार के बीड़ी व्यापारी और अपना बीड़ीका कारोबार बेखौफ चलाते रहेंगे क्या कभी नहीं होगी इनके उपर शासकीय कार्यवाही क्या गरीबो के लिये हीं नियम क़ानून बने हैं इसी बीड़ी के व्यापार से लाखो रूपए का सरकार को चुना लगा चूका हैं बीड़ी के व्यापारी द्वारा और बिना बिलो के धड़ल्ले से बीड़ी के कारोबार को अंजाम दे रहा हैं और उत्तर प्रदेश राजिस्थान तक ट्रेनों के माध्यम से बिल्टी में दूसरे नामो से कार्टून में पैक करवा कर बिड़ी भेज दी जाती हैं और रेलवे के पार्सल के दलालो के माध्यम मोटी रकम लेकर बीड़ी भेज दी जाती हैं कई सालो से इसी प्रकार रामस्वरुप जायसवाल उर्फ़ गुड्डा काम को अंजाम दे रहा हैं कोई भी उच्च अधिकारी या रेलवे के अधिकारी का ध्यान तक नहीं हैं क्या सभी की सहमति से बीड़ी भेजी जाती हैं एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश तक क्यों चुप्पी साधे बैठे हैं जिम्मेदार अधिकारी ।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.