महापौर प्रीति संजीव सूरी ने मोहन घाट,एवं मसुरहा घाट में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का किया निरीक्षण

 कटनी : कटनी नगर में विकास कार्य के लिये आशानुरूप,जनहितैषी कार्य निरंतर जारी है।जिसमें एक महत्वपूर्ण कार्य अमृत योजना अंतर्गत मोहन घाट, मसुरहा घाट का जीर्णोद्धार कार्य लगभग 1.83 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। जिसका आज बुधवार 26 मार्च को महापौर प्रीति संजीव सूरी ने पार्षद साथियों एवं अधिकारियों के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान महापौर ने घाटों में चल रहे पिंचिंग,पाथवे,प्लांटेशन इत्यादि कार्यों की प्रगति की जानकारी ली जिसमें अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मोहन घाट में 80 प्रतिशत एवं मसुरहा घाट में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं आगामी 2  माह के अंदर कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा।उपरोक्त के अतिरिक्त महापौर सूरी ने मोहन घाट,मसुरहा घाट एवं गाटर घाट में कटनी नदी में मिलने वाले नालों के ट्रीटमेंट हेतु निर्माणाधीन एसटीपी का निरीक्षण भी किया गया एवं  प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एसटीपी निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के साथ-साथ शेष सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समयसीमा में किए जाने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.