नगर विकास को महापौर की एक और बड़ी सौगात,मदन मोहन चौबे वार्ड में होंगे 65 लाख की लागत से विकास कार्य

कटनी : शहर के विकास हेतु इन दिनों महापौर प्रीति संजीव सूरी वार्डों में प्राथमिक आवश्यकताओं को देखते हुए विकास कार्यों की सौगात दे रही हैं,इसी क्रम में 29 मार्च शनिवार को जहां उन्होंने वंशस्वरूप वार्ड को विभिन्न कार्यों की सौगात दी थी,वही विकास कार्यों की एक और बड़ी सौगात उन्होंने मदन मोहन चौबे वार्ड को देते हुए लगभग 65 लाख के विकास कार्यों को हरी झंडी दिखायी है।विकास कार्य अन्तर्गत वार्ड में स्थित बंधवा टोला में सी सी सड़क एवं नाली बनायी जायेगी,जिससे नागरिकों का आवागमन सुलभ होगा एवं पानी की निकासी संबंधी समस्याएँ भी ख़त्म होंगी। कार्यों के शुभारंभ हेतु महापौर सूरी ,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं स्थानीय पार्षद सुशीला मिश्रीलाल की गरिमामय उपस्थिति में वार्ड की वरिष्ठ महिला चंपा बाई और तीज़िया बाई से विधिवत् भूमिपूजन संपन्न कराया गया। इस दौरान स्थानीय जनों द्वारा महापौर एवं स्थानीय पार्षद के प्रयासों को सराहते हुए सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन किया। प्राथमिकता को देखते हुए किए जा रहे विकास कार्य भूमिपूजन पश्चात महापौर सूरी ने सभी वार्ड वासियों को वार्ड में होने जा रहे विकास कार्यों हेतु शुभकामनाएँ देते हुए कहा,कि हमारा उद्देश्य किसी एक वार्ड को विकसित करना नहीं बल्कि पूरे शहर को विकास से सराबोर करना है,किंतु विकास कार्य किए जाने हेतु निर्धारित बजट को देखते हुए कार्य किए जाते है,इसलिए उनके द्वारा स्थानीय पार्षदों के साथ सभी वार्डों में भ्रमण करते हुए स्थानीय जनों की समस्याओं को सुनकर,एवं प्राथमिकता को देखते हुए निर्माण कार्य कराये जाते हैं,उन्होंने कहा हम धीरे-धीरे निरंतरता के साथ विकास की सीढ़ी में चढ़ते हुए एक दिन निश्चित ही नगर निगम सीमांतर्गत सभी वार्डों को विकास की दृष्टि में सफल बना पायेंगे,और शहर का विकास केवल निर्माण कार्य तक सीमित नहीं है,उसके लिए हम सबको हमारे शहर की गलियों,चौक चौराहों के साथ साथ हमारी जीवनदायनी नदियों को भी स्वच्छ रखना आवश्यक है,और इसके लिए जनभागदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है,तो सभी अपनी सहभागिता देते हुए नगर विकास हेतु आगे आये,कचरे को रोड में ना फेंके,जल व्यर्थ ना बहायें,नदियों को दूषित ना करें एवं एक पेड़ अवश्य लगायें। इनकी रही उपस्थिति इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद शकुन्तला सोनी,ओमप्रसाद बल्ली सोनी,शशिकांत तिवारी,उमेन्द्र अहिरवार,स्थानीय निवासी अजीत निषाद,मंजू बाई कोल,प्रमिला कोल,करण कोल ,अब्दुल, आलोक चतुर्वेदी सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।

 

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.