विक्रमोत्सव 2025-जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

कटनी : मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार निकायों के विभिन्न जल स्त्रोतों नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों को अविरल बनाये रखने हेतु इन संरचनाओं का संरक्षण एवं पुर्नजीवन के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये दिनांक 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक नदियों, तालाबों एवं अन्य जल संरचनाओं के पुनर्जीवीकरण / संरक्षण हेतु विक्रमोत्सव 2025-जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जाना है। जिसका शुभारंभ 30 मार्च 2025 को क्षिपा नदी के तट, उज्जैन में में किया जाएगा,उक्त राज्य स्तरीय कार्यकम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम भी आयोजित किया जावेगा इस अवसर पर ग्राम पंचायत घघंरी कला में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, तहसीलदार नामदेव, सरपंच घघंरी कला समुदर सिंह , सचिव आराधना तिवारी, सहायक सचिव घघंरी कला शिवप्रसाद पटेल, सरपंच घघंरी खुर्द बारेलाल, सहायक सचिव घघंरी कला लाल आदिवासी, सरपंच खड़ौला नरेश पाल, सहायक सचिव खड़ौला सुखदास पाल, पूर्व सरपंच सुगरहा गजराज सिंह, मंडल अध्यक्ष राम पटेल, संयोजक प्रभारी देव डोगरा मनीष पांडे, पटवारी राजेश दुबे, इकाई अध्यक्ष घघंरी कला प्रेमलाल पटेल, घघंरी खुर्द के शैलेंद्र पटेल और ग्राम के सभी ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे

 

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.