महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक

कटनी - महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आज दिनांक 3 अप्रैल को सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक आयोजित की गई।बैठक में समिति सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि निगम के कार्यों एवं व्यवस्थाओं के कुशल संचालन हेतु समय सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक आयोजित किया जाना चाहिए।बैठक में मुख्य रूप से पूर्व की बैठकों में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गई,जिनमें अन्य विभागों एवं निगमों में कार्यरत कर्मचारियों को वापस बुलाने,रिक्त पदों की जानकारी,शासन द्वारा संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने,जनप्रतिनिधि प्रकोष्ठ की व्यवस्था एवं जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर की गई कार्यवाही,निगम के अधिकारी कर्मचारियों हेतु ड्रेस कोड एवं परिचय पत्र लागू किए जाने,कर्मचारी/अधिकारियों के कक्ष के बाहर नाम पद एवं दायित्वों की सूची लगाये जाने,बिलैया तलैया दुकानों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली जाकर निगम के  स्टोर का वार्षिक भौतिक सत्यापन किये जाने,निगम सम्मिलन की बैठक में लिये गये निर्णय नियमित पालन कराये जाने, शा विद्यालय भवनों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने,संचालनालय के पत्र पर कार्यवाही किए जाने,रिकॉर्ड रूम व्यवस्थित किए जाने,अभिलेखों के विनिष्टीकरण की कार्यवाही,मार्गदर्शन कक्ष को व्यवस्थित रूप से संचालित करने इत्यादि अन्य विषयों पर चर्चा कर व्यवस्थित किए जाने हेतु महापौर सूरी ने निर्देश दिये हैं।बैठक में समिति सदस्य एवं पार्षद  राजेश भास्कर,ओमप्रकाश बल्ली सोनी,लव साहू,फ़ामिदा आफ़ताब चोखे,सुशीला मिश्रीलाल,उपायुक्त पी.के.अहिरवार,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,प्र सहा यंत्री आदेश जैन,प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,प्र योजन प्रभारी रविशंकर पांडेय,सहा सामुदायिक विकास संगठक सनद विश्वकर्मा,निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति,सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर - सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.