कायाकल्प के तहत विश्राम बाबा से दुगाड़ी नाला तक सड़क बनकर हुई तैयार

कटनी : विश्राम बाबा वार्ड में कायाकल्प अभियान के तहत विश्राम बाबा से दुगाड़ी नाला तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है,यह रोड अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गई है।गुरुवार 3 अप्रैल को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक,स्थानीय पार्षद श्रीमती राजकुमारी मिथलेश जैन एवं एमआईसी,पार्षद साथियों के साथ इस नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान सड़क की मोटाई और क्वालिटी चेक की गई,महापौर सूरी एवं स्थानीय पार्षद के निर्देशानुसार रोड के निर्माण के दौरान क्वालिटी की सतत रूप से लगातार मॉनिटरिंग की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप यह सड़क उच्च क्वालिटी अनुसार पाई गई है।इस सड़क निर्माण से स्थानीय जनों को बड़ी राहत मिलेगी,जिससे उनका आवागमन और अधिक सुलभ हो जाएगा।
इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट मिथलेश जैन,पार्षद शशिकांत तिवारी,सुमित्रा रावत,सुशीला मिश्रीलाल,पूर्व पार्षद डब्बू रजक,कमलेश चौधरी,प्र सहा यंत्री अनिल जायसवाल ,उपयंत्री पवन श्रीवास्तव सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.