गांधीगंज में लूट करने वाला आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

कटनी - कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी गंज में एक युवक से मोटर साइकिल और पर्स लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी वार्ड सोहन काछी गली निवासी वेदांत पिता महेश निषाद (18) गांधी गंज की ओर किसी कार्य से गया था, इसी दौरान भट्टा मोहल्ला निवासी आकाश विश्वकर्मा ने उसे रोका और उसकी मोटर साइकिल और उसके पास रखा पर्स उससे छीन लिया। पर्स में 730 रूपए रखे हुए थे, जबकि मोटर साइकिल की कीमत करीब 90 हजार रूपए थी। अपने साथ हुई लूट की शिकायत वेदांत ने कोतवाली पुलिस से की। जिस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी आकाश विश्वकर्मा को गायत्री नगर क्षेत्र में देखा गया है। जिसके बाद पुलिस टीम को गायत्री नगर भेजा गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी आकाश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से लूटे गए रूपए और मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है। बुधवार को आरोपी की मेडीकल जांच कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर - सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.