मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के आवास पहुंचकर उनकी माताजी श्रीमती सरोज जायसवाल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की

कटनी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के आवास पहुंचकर उनकी माताजी श्रीमती सरोज जायसवाल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोक संतप्त परिवारजनों से भेंट कर सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती सरोज जायसवाल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडेय, विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, डी एफ ओ गौरव शर्मा और जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी और कटनी शहर के भाजपा कार्यकर्ता और वरिष्ठ गणमान्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.