कुठला के कृषि उपज मंडी में दिनदहाड़े चली चाकू, चालक पर आधा दर्जन युवको ने किया हमला,
कटनी : कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषि उपज मंडी में लोडर चालक को आधा दर्जन युवको ने चाकुओं से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल चाका निवासी मंगल बर्मन 22 वर्ष ने बताया कि वह एलपीडी वाहन का चालक है। बह अपने मालिक पप्पू बजाज के ऑफिस में बैठा तभी करीब आधा दर्जन युवकों ने अचानक आकर उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस काफी देर तक घटना स्थल में नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायल युवक का इलाज जारी है। घटना के कारण मंडी व्यापरियों में खासा आक्रोश है। व्यापारियों की माने तो मंडी प्रबंधन द्वारा मंडी परिसर में किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे आय दिन चोरी लूट मारपीट की घटना होती रहती है। मंडी में आने वाले व्यापारियों किसानों और अन्य लोगों को हमेशा ही खतरा बना रहता है। मंडी प्रांगण के बाहर आवारा तत्व, नशेड़ी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग बड़े आराम से घूमते रहते हैं। यहां की सुरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। यही वजह है कि अपराधी यहां पर बड़े आराम से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल

No Previous Comments found.