बारिश से किसी का नुकसान तो नही निरिक्षण करने पहुँचे भारी बारिश मे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक

कटनी : विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक भारी बारिश को देख क्षेत्र की ओर चल पडे कही इस वर्षा से किसी को कोई नुकसान तो नही हुआ देखने निकल पडे विधायक।  लगातार दो दिन की भारी बारिश से चारो ओर की नदी नाले उफान पर है कभी की कोई मार्ग बंद हो सकता है किन्तु खुद की परवाह न करते हुए विधायक अपने क्षेत्र के लोगों के नुकसान की चिन्ता करते हुए क्षेत्र भ्रमण मे बडारी कैमोर मार्ग होते हुए विजयराघवगढ़ पहुचे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने विजयराघवगढ़  बंगला मे विधायक  भाजपा के सभी पदाधिकारीओ के साथ बैठ कर क्षेत्र की स्थितियों का जायजा लिया तथा कहा की क्षेत्र मे कोई घर परिवार पानी से नुकसान से अगर पीड़ित हो तो उसकी मदद तुरंत की जाए साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा की पानी का बहाव नदी नालों मे अधिक है कोई खतरा न ले और नदी पुल पार न करे साथ ही सर्पदंत मामलो मे झाडफूक मे न पडे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुचे हमारे स्वास्थ्य केंद्रों मे दवा मौजूद है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाई गयी

विजयराघवगढ़ भाजपा कार्यालय मे भाजपा मंडल के तत्वावधान मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक भी शामिल हुए तथा छाया चित्र पर फुलगुच्छ भेट कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष श्रीराम सोनी कैमोर मंडल अध्यक्ष भवानी राजा मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा नगर परिषद उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन कैमोर नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष पप्पू शर्मा वर्तमान उपाध्यक्ष संतोष केवट नमीत ग्रोवर हरिश दुवे अनिल शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष गोलू मिश्रा कलेहरा सरपंच व क्षेत्र की जनता शामिल रहे।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.