विधायक परिवार के साथ गुरु सेवा मे रहे, शिवलिंग निर्माण के साथ पूजा अर्चना

कटनी : विजयराघवगढ़ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हर व्यक्ति गुरु की शरण मे अपना मत्था टेकने दूर दूर से अपने गुरु के करीब जा कर आशिर्वाद ग्रहण किया गया वही विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक गुरु पूर्णिमा के पावन औसर पर सापरिवार दद्दा धाम पहुचे और ग्रहस्थ संत स्व दद्दा जी के छायाचित्र पर फुल माला के साथ आशिर्वाद ग्रहण किया संजय सत्येंद्र पाठक ने दद्दा धाम पर शिवलिंग निर्माण कार्य माता श्री श्रीमती निर्मला पाठक व धर्म पत्नी निधि पाठक के साथ पुत्र यस पाठक बहू अनुकृति के साथ हजारो शिवलिंग निर्माण कर गुरु पूर्णिमा मनाई। संजय सत्येंद्र पाठक का कहना है कि गुरु ज्ञान का वह सागर है जो हमे अज्ञानता से पार कराते हैं। संकट के समय गुरु का आशीर्वाद बृम्हात्र का आम कर्ता है। गुरु वह सेतु है जो भवसागर पार कराते हैं ईश्वर से की आशीम कृपा गुरु की बजह से ही प्राप्त होती है।

 विशेष रुप से मनाई गयी गुरु पूर्णिमा
विजयराघवगढ़ संकट मोचन आश्रम जगन्नाथ धाम मे सैकडो भक्तो की उपस्थिति मे हनुमानजी महाराज व जगन्नाथ जी महाराज के समक्ष पूजा अर्चना उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही अयोध्या द्वारा संचालित रामहर्षण कुंज मंदिर मे भी राम भक्तों ने पूजा पाठ के साथ विशाल आरती के साथ भंडारे का आयोजन किया जिसमे सैकडो भक्तो की उपस्थिति रही।
मंदिरों मे लगा ताता
गुरुदेव की कृपा पाने के लिए भक्त अपने अपने गुरुजनो के दर्शन फल प्राप्त करने के लिए दूरदराज तक यात्रा किए तो कुछ भक्तो ने मंदिरों मे ईश्वर की शरण ली। समाज मे गुरुओ का एक अलग ही स्थान देखा जाता है। वह मनुष्य के जीवन मे एक न एक गुरु होते हैं। कहा जाता है की गुरु के बिना जीवन सफल नही होता ईश्वर भी तभी प्रसन्न होते हैं जब गुरु प्रसन्न होते हैं। इसी लिए गुरु पूर्णिमा पर आज निलकंठेशवर भक्ति धाम मा शारदा मंदिर बंजारी माई खेर माता संकट मोचन जगन्नाथ धाम पचमठा मे बिराजमान श्रीगणेशजी महाराज पंचमुखी हनुमान जी विष्णु जी किला वाले बरमदेव महाराज आदी के दर्शन के लिए अच्छा खासा जनसैलाब उमडा ।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.