हरदुआकलां और देवरकलां में महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

कटनी : विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक की प्रेरणा से संचालित राहत शक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम हरदुआकलां एवं देवरकलां में महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा किया गया, जिसमें समिति अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद साहू, वालंटियर डायरेक्टर छवि ताम्रकार, CHO योगिता शुक्ला, नीतू सेन, आशा कार्यकर्ता एवं सुपरवाइज़र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए तथा उन्हें मासिक धर्म के दौरान अपनाई जाने वाली स्वच्छता, जागरूकता, सुरक्षा उपायों एवं आत्मविश्वास से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।यह शिविर ग्रामीण अंचलों में महिलाओं के स्वास्थ्य, सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल साबित हो रहा है। कार्यक्रम में ग्राम की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं और उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई हर महिला की शक्ति, हर गाँव का विकास इस संकल्प के साथ राहत समर्पण सेवा समिति निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के स्वाभिमान एवं स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रही है। विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र मे प्रत्तेक गाव गाव तक शिविर के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.