आस्था का केंद्रबिंदु मां चंद्रिकाधाम मे जलभराव के मध्य अब सुगमता से होंगे दर्शन

कटनी - विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ऐतिहासिक कार्यो के लिए जाने जाते हैं। मंदिर हो या धार्मिक आयोजन विजयराघवगढ़ के प्रधान सेवक ने हमेशा बढ चढ कर सहयोग किया। नामुमकिन को मुमकिन करना संजय सत्येंद्र पाठक की जिद मे रहा है उन्होंने हमेशा ना मुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है ऐसा ही कुछ दृण संकल्प विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने लिया और पूरा कर दिखाया। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इटौरा मे जलभराव के मध्य आस्था का केंद्र माता चंद्रिका माता का मंदिर है जहा मा चंद्रिका विराजमान है। किन्तु बरसात की बजह से हमेशा मंदिर का रास्ता कुछ महिनों के लिए बंद हो जाता रहा जिससे भक्तो का सम्पर्क माता रानी मंदिर से टूट जाता रहा। भक्तो की निराशा देख संजय सत्येंद्र पाठक ने दृण निश्चय किया रास्ता बनाने का आखिर चुनौती पूर्ण कार्य को सफलता मिल ही गयी विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा भक्तो की आस्था देख मेरा मन बिचलित हुआ मैने रास्ता बनाने का संकल्प लिया और ईश्वर की कृपा से आज रास्ता पूरी तरह बन गया है अब 12 महिने सभी भक्त माता रानी के दर्शन फल प्राप्त करेगे। वही क्षेत्रीय लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की संजय सत्येन्द्र पाठक के रहते हुए दुखी नही रह सकता भक्तो की भावनाओं को समझ कर करोड़ों रुपये खर्च कर रास्ता बनाने वाले विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को सभी भक्त दिल से धन्यवाद देते हैं।


रिपोर्टर - सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.