ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा अंधे हत्या कांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा महिला की हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार

कटनी : ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा अंधे हत्या कांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा महिला की हत्या का आरोपी हुआ गिरफ्तार पैसों के लेन-देन को लेकर हुये विवाद के बाद देशी कट्टे से आरोपी ने मारी थी गोली और लाखों का सोना भी ले गया था आरोपी पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा इस सनसनी खेज हत्या कांड के घटना स्थल  का बारीकी से निरीक्षण कर घटना से संबधित सभी पहलूओ की सूक्ष्मता से जांच करने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डां संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी ढीमरखेडा शाहिद खान के नेतृत्व में उनके सहयोगी स्टाफ के साथ सघन जांच एंव विवेचना की गई जिसके फलस्वरूप आरोपी शैलेन्द्र कुमार पाण्डये निवासी खितौला (सिहोरा) जिला जबलपुर को महज 24 घंटे के अंदर गिरफतार कर इस सनसनीखेज अंधे हत्या कांड का खुलासा किया गया। जिसमें नीतू जायसवाल की मृत्यु हो गई है जो मर्ग कायम कर मृतिका नीतू जायसवाल का पीएम कराया गया उपरांत डॉक्टर द्वारा बताया गया की मृतिका के सिर में गोली लगने से मृत्यु होना बताया गया जो प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये थाना ढीमरखेडा में अपराध कायम कर  वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया गया  मृतिका श्रीमति नीतू जायसवाल के पति एंव पुत्रो से पूछताछ की गई 

जिन्होने बताया की श्रीमति नीतू जायसवाल अक्सर बीमार रहा करती थी जो बाहरी हवा एंव झाड फूंक पर काफी विश्वास करती थी। झांड फूंक के चलते खितौला (सिहोरा) जिला जबलपुर निवासी झाड फूंक करने वाले शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय से उनका परिचय हो गया जो शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय श्रीमति  नीतू जायसवाल के घर झाड फूंक करने घर बांधने आदि बाधा को दूरे करने आना जाना होगया था जिस पर संदेही शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी खितौला को अभिरक्षा में लेकर सघन एंव अत्यंत बारीकी से पूछताछ की गई जो काफी पूछताछ एंव प्रयासो के उपरात घटना को किया जाना स्वीकार किया है। साथ
ही बताया की देसी कटटे से फायर कर हत्या करने के उपरात श्रीमति नीतू जायसवाल के आलमारी में रखी किमती सोने के जेवरात की भी लूट किया है।

घटना में प्रयुक्त लोहे का देशी कट्टा को  जप्त कर आरोपी शैलेन्द्र कुमार पांडे उर्फ कल्लू पिता स्व. तीरथ प्रसाद पाण्डेय उम्र 27 साल निवासी सकरी मोहल्ला रेल्वे फाटक के पास खितौला जिला जबलपुर को गिरफतार किया गया।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका थाना प्रभारी निरी. मोहम्मद शाहिद खान उप.निरी. एम.एल. करण, विष्णुशंकर जायसवाल सउनि जयचंद उईके, प्र. आर. दीपक श्रीवास, प्र आर.अतुल शर्मा आर. धर्मवीर सिंह, आर. 608 पंकज सिंह आरक्षक 479 अजय धुर्वे, आर. देवेन्द्र अहिरवार, आर.जागेश्वर कुंजाम, आर. कमोद कोल की विशेष भूमिका रही है।

रिपोर्टर :  सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.