बस स्टैंड ऑडिटोरियम में जन-जागरूकता अभियान नागरिकों को नशा न करने की शपथ दिलाई

 कटनी : मध्यप्रदेश शासन के  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में चलाए गए विशेष जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” का समापन समारोह आज दिनांक 30 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में समापन समारोह का आयोजन बस स्टैंड स्थित ऑटोडोरियम कटनी में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव उपस्थित रहे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत, एडीएम साधना परस्ते तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि दिलीप कुमार यादव ने कहा  यह अभियान समाज में चेतना और सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम बना है।  पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने अभियान की जिले में हुई गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए बताया कटनी जिले में इस अभियान के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य स्थलों पर विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुल 39 रचनात्मक कार्यक्रम संपन्न हुए जिनमें भाषण, निबंध, रंगोली, चित्रकला, स्लोगन लेखन, क्विज़, कविता, पोस्टर निर्माण, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, रैलियाँ एवं मैराथन दौड़ शामिल रहीं। 157 प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। अभियान के दौरान 29,628 नागरिकों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। बैनर, पंपलेट, लघु फिल्म, हस्ताक्षर अभियान, और जन-जागरूकता रैलियों के माध्यम से अभियान को जन-जन तक पहुंचाया गया। समारोह के समापन पर अभियान में विशेष योगदान देने वाले प्रतिभागियों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम कटनी प्रमोद चतुर्वेदी, सीएसपी श्रीमती नेहा पच्चीसिया, डीएसपी महिला सेल श्रीमती उषा राय, एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी (स्लीमनाबाद), एसडीओपी धीरेंद्र धार्वे (विजयराघवगढ़), प्रोविज़नल डीएसपी  शिवा पाठक एवं जिले के समस्त थाना प्रभारीगण, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकारगण एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.