कटनी जिले मे पहलीबार निकलेगी कावड यात्रा, निलकंठेशवर भक्ति धाम तक

कटनी :  विजयराघवगढ़ निलकंठेशवर भक्ति धाम भोलेनाथ के नाम से प्रसिद्धियो के उस सिखर पर जा पहुचा है जहा पर लोगों की आस्था और विश्वास होता है। इस धार्मिक स्थल का निर्माण लगभग 35 वर्ष पूर्व मदनलाल ग्रोवर ने कराया था जो आज अनेको देवी देवताओं के मंदिरों के साथ आस्था विश्वास का केंद्र विंदु बन चुका है दूर दूर से भक्त निलकंठेशवर भक्ति धाम मे महादेव की स्तुति करने पहुचते है और मन चाहा फल प्राप्त करते हैं। इसी तारतम्य मे आस्था और विश्वास के साथ एक नयी पहल कटनी बागेश्वर धाम आश्रम( पुरैनी कटनी) द्वारा की जा रही है 3 अगस्त 2025 दिन रविवार को सुबह 7 बजे कटनी स्थित पुरैनी बागेश्वर धाम से विशाल कावड यात्रा पैदल विजयराघवगढ़ निलकंठेशवर भक्ति धाम सलैया पडखुरी के लिए प्रारंभ होगी यह भक्तो का जन सैलाब कावड के साथ निलकंठेशवर भक्ति धाम के लिए रवाना होगे जिनका पगपग मे भक्तो द्वारा भोलेनाथ के जयकारो के साथ मनोबल बढाएगे। बागेश्वर धाम शिष्य मंडली ने भक्तो से अपील कर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए सम्मलित होने का आग्रह किया है। निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर ने हर्षोल्लास के साथ कहा भोलेनाथ की पावन नगरी निलकंठेशवर भक्ति धाम मे सावन महिने मे कावड पहुचा छैत्र के लिए एक शुभ संकेत है भोलेनाथ की कृपा इस छेत्र मे विशेष रुप से होगी यह संदेश महादेव ने अपनी कावड यात्रा के माध्यम से हम सब को संदेश दिया है। वही बाबू ग्रोवर ने कहा यह हम सभी छैत्र वासियों का सौभाग्य है की हमे महादेव की कावड यात्रा मे सामिल होने का मौका मिलेगा यह कार्यक्रम न कोई कर रहा न कोई करा रहा सब भोलेनाथ की कृपा से और उनके आदेश पर ही सम्भव है। हम सब सिर्फ निमित्त मात्र है।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.