महापौर, निगमाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं निगमायुक्त की मौजूदगी में स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह एवं क्षमतावर्धन कार्यशाला संपन्न

कटनी : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में कटनी शहर को राष्ट्रीय स्तर पर 8वां एवं प्रदेश स्तर पर 9वां स्थान हासिल होने पर बस स्टैंड के ऑडिटोरियम में शनिवार को द्वितीय शिफ्ट में आयोजित स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह के दौरान नगर को इस अभूतपूर्व उपलब्धि से नवाजने वाले नगर निगम के स्वच्छता मित्रों सहित विभिन्न स्कूलों, चिकित्सालयों, होटल संचालकों सहित व्यापारी संघों के प्रतिनिधियों एवं स्वच्छता चैंपियन्स सहित अन्य जनों को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की गई।
कार्यक्रम के अगले चरण में दौरान मंचासीन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन निगमायुक्त नीलेश दुबे सहित मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, गोविंद चावला, बीना बैनर्जी, पार्षद उमेन्द्र अहिरवार, ओम प्रकाश बल्ली सोनी, विनोद भट्टू यादव, शशिकांत तिवारी, सुखदेव चौधरी, सीमा श्रीवास्तव, वंदना राजकिशोर यादव, सुनीता कमलेश चौधरी, शकुंतला सोनी, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरि , समाज सेवी राजू शर्मा, अज्जू सोनी, दीपक तिवारी डॉ मनीष गट्टानी, डॉ सुषमा गट्टानी, एसीसी एवं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के मैनेजर, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अक्षत श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि विकास अग्रवाल, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर आशुतोष मानके, नीलम जगवानी, निशा तिवारी, सहित अन्य अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा प्रदान कर किया गया।
समाज और स्वास्थ्य की गरिमा को बनाए रखने में स्वच्छता मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका - महापौर
स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने इस बडी उपलब्धि का श्रेय नगर निगम के स्वच्छता दूतों एवं जागरूक नागरिकों को देते हुए कहा कि हमारे स्वच्छता मित्रों की कड़ी मेहनत एवं नागरिकों की जागरूकता के परिणामस्वरूप ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में तीन लाख तक की आबादी वाले शहरों में कटनी नगर को स्वच्छ शहर के साथ ही गार्बेज - फ्री सिटी में थ्री स्टार रैंकिंग जैसी उपलब्धियां हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर 8 वा और प्रदेश स्तर पर 9 वा स्थान अर्जित करने में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। सफाई कर्मचारी हमारे समाज की वह नींव हैं, जो बिना किसी दिखावे के, हर मौसम में, हर परिस्थिति में, तड़के सुबह से लेकर देर रात तक, अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। वे केवल सड़कों की सफाई नहीं करते, बल्कि हमारे स्वास्थ्य और समाज की गरिमा को बनाए रखने का काम करते हैं। महापौर ने कहा कि यह उपलब्धि नगर निगम को नहीं बल्की नगर के प्रत्येक नागरिक को मिलने की बात कहते हुए उनके द्वारा निगम नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करनें पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आपने हमारे निगम के स्वच्छता दूतों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के फलस्वरूप नगर को राष्ट्र स्तर पर गौरवान्वित कराकर स्वयं को इस सम्मान को पाने का अधिकारी बना लिया है।
छात्रों को भी इस महत्वपूर्ण अभियान से जोड़ा जाए - निगमाध्यक्ष
वहीं नगर निगम के अध्यक्ष मनीष पाठक ने समारोह में कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में कटनी नगर को जो उपलब्धियां हासिल हुई हैं, उसकी नींव की पत्थर हमारी स्वच्छता दीदियां और सफाई मित्र ही हैं। स्वच्छता सेवा और समर्पण का काम है जिसे ये पूर्ण मनोयोग से कर रही हैं। आने वाले समय में कटनी नगर को देश का सबसे साफ-सुथरा शहर बनाने के लिए हम सभी गंभीरता और सक्रियता से काम करना होगा। इस दौरान आपने स्कूली छात्र-छात्राओं को इस महत्पूर्ण अभियान से जोड़ने की बात भी कही।
करोना काल के दौरान स्वच्छता मित्रों की सेवाएं रहीं अनमोल - भाजपा जिलाध्यक्ष
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने स्वच्छता मित्रों को देवतुल्य बताते हुए करोना काल के दौरान इनके द्वारा दी गई सेवाओं को अनमोल बताया और इनके कार्य की प्रशंसा की। आपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लानें हेतु प्रारंभ किये गए इस अभियान की प्रशंसा करते हुए नगर को मिली इस उपलब्धि का श्रेय नगरवासियों एवं स्वच्छता मित्रों को दिया। इस दौरान आपने बांड एम्बेसडर आशुतोष मानके द्वारा प्रकृति संरक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना भी की। स्वास्थ्य समिति के प्रभारी सुभाष साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
आगामी सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने अभी से किये जाएंगे प्रयास - निगमायुक्त
निगमायुक्त नीलेश दुबे ने नगर को राष्ट्रीय स्तर पर 8वां स्थान प्राप्त होने पर निगम के स्वच्छता दूतों और शहर के नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी सर्वेक्षण में और भी बेहतर तरीके से सभी मापदंडों में खरा उतर सके इस हेतु प्रथम चरण में स्वच्छता मित्रों हेतु कार्यक्रम के प्रथम चरण में आयोजित क्षमतावर्धन कार्यशाला की विस्तार से जानकारी दी। निगमायुक्त ने बताया कि इस वर्ष सर्वेक्षण के दौरान की कमियों को दूर करने हेतु अभी से प्रयास किये जाकर आगामी सर्वेक्षण में महामहिम राष्ट्रपति से अवॉर्ड पाने का हमारा लक्ष्य है। निगमायुक्त ने नगर को स्वच्छ रखना प्राथमिक दायित्व बताते हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों से अवगत कराते हुए नागरिकों से निर्धारित स्थल पर ही कचरा डालकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करते हुए नगर को स्वच्छता में अग्रणी स्थान का दर्जा दिलाने का आग्रह किया।
इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले नगर निगम के वार्ड दरोगा, स्वच्छता निरीक्षकों स्वच्छता मित्रों, स्वच्छता दीदियों सहित नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर, नगर के विभिन्न स्कूलों, होटल संचालक, प्रबंधक कटनी एम एस डब्ल्यू एवं टीम, सुलभ इंटरनेशनल सर्विस के प्रतिनिधियों, स्वच्छता चैंपियन, मुख्य स्टेशन मास्टर, श्रीमती आसना राठौर, यश जबलपुर, अध्यक्ष मेन रोड व्यापारी संघ संजय गुप्ता, अध्यक्ष फल व्यापारी संघ रामराज गुप्ता, ओम साईं विजन, एसीसी कैल्डरीज फैक्ट्री, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री सहित मोहन नागवानी, अनिल कांबले, समाजसेवी दीपाली गुप्ता, स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वालों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन, सहायक यंत्री, उपयंत्री, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित नगर निगम के अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों, स्वसहायता समूह की महिलाओं , विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्र से जुडे डॉक्टर एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, स्वच्छता मित्रों सहित गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन जागेश्वर पाठक एवं आभार प्रदर्शन स्वच्छ सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी आदेश जैन द्वारा किया गया।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.