वीर सावरकर वार्ड में लगभग 81 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न

कटनी : नगर विकास को गति देते हुए निगम सीमांतर्गत वीर सावरकर वार्ड के नागरिकों को सुगम आवागमन की व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से रविवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष  मनीष पाठक,स्थानीय पार्षद राजेश भास्कर एवं अन्य पार्षद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगभग 81 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन वार्ड नागरिक कुमारी मुस्कान सोनी से संपन्न कराया गया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य  सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी,जयनारायण निषाद,सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद,सोनू सचिन बहरे,शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,वंदना राजकिशोर यादव,सुनीता कमलेश चौधरी,अवकाश जायसवाल,पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी,समाजसेवी अजय सरावगी,उपयंत्री अश्वनी पांडेय सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।
इन स्थानों में होंगे विकास कार्य
वीर सावरकर वार्ड के नीलकंठ विहार कालोनी आधारकाप में लगभग 81 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य होंगे जिनमे नीलकंठ विहार कालोनी आधारकाप में लगभग 5 लाख 92 हजार रुपए से सीसी सड़क का निर्माण होगा,वहीं लगभग 6 लाख 94 हजार रुपए की लागत से श्री शंकर मंदिर मार्ग का सीमेंटीकरण कार्य होगा।
 इसी क्रम में श्री शंकर मंदिर के आसपास के मार्गों पर लगभग 29 लाख 12 हजार रुपये की लागत से डामल सड़क निर्माण कार्य एवं 39 लाख 16 हजार रुपये की लागत से संतोषी माता मंदिर से राजेश दुबे के निवास तक के मार्ग पर डामल सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा जिससे नागरिकों को अब और अधिक बेहतर सुलभ आवागमन उपलब्ध हो सकेगा।
गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान
महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो तथा इसका लाभ सभी को लंबी अवधि तक प्राप्त हो इस हेतु निर्माण कार्य के दौरान इंजीनियर कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें।इसके साथ ही क्षेत्रीय नागरिक भी निर्माण कार्य में नज़र बनाये रखें किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर नगर निगम को अवश्य सूचित करें।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक अरुण चक्रवर्ती,संजय गुरु,श्याम निषाद,राज विश्वकर्मा,पूजा कार्तिकेय,शांति बाई रजक,मीरा बाई पांडेय,राजेश कुमार दुबे,मनसुख लाल केसरवानी,बुद्धचंद पांडेय,हीरा लाल बलेचा,संजीव गुलेरिया,संजय चक्रवर्ती,डॉ अशोक बड़गैया,जितेंद्र सिंह,रामराज गुप्ता,उमा दुबे अनीता भास्कर,राजकुमार गुप्ता सहित अन्य क्षेत्रीय नागरिकों की मौजूदगी रही।
नवनिर्मित रोड का किया औचक निरीक्षण
भूमिपूजन उपरांत महापौर श्रीमती सूरी ने क्षेत्रीय पार्षद जयनारायण निषाद के साथ जगमोहन दास वार्ड स्थित गिरिजा घाट में 25 लाख की लागत से नवनिर्मित रोड का जायज़ा लिया।
विदित हो जगमोहन दास वार्ड के नागरिकों के आवागमन को आसान बनाने हेतु हाल ही में मिठ्ठु निषाद के घर से गिरिजा घाट तक लगभग 25 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया गया है ।
शिव मंदिर में पहुँच भगवान भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निरीक्षण के दौरान गिरिजाघाट में स्थित शिव मंदिर भंडारे में सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लेते हुए नगर की सुख शांति की कामना की तत्पश्चात् श्रद्धालुओं के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.