जालपा वार्ड आंगनवाड़ी केंद्र में मनाया गया स्तनपान दिवस बेहतर स्वास्थ्य को लेकर किया गया जागरूक

कटनी :  जालपा वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र में वार्ड पार्षद श्रीमती सुभद्रा  सोनी एवं पूर्व पार्षद डॉक्टर रमेश सोनी के आतिथ्य में गत दिवस स्तनपान दिवस मनाया गया। यह आयोजन केंद्र क्रमांक 20, 27, 28,197 एवं 223 की सहायकों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया। कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना मिश्रा द्वारा गर्भवती महिलाओं व अन्य महिलाओं को बताया गया कि जन्म के 1 घंटे में ही मां को शिशु को स्तनपान करवाना चाहिए। पहले गाढा दूध जिसमें कोलस्ट्राल नामक पदार्थ पाया जाता है।साथ ही संजीवनी बूटी का काम करता है। इसे पहला टीकाकरण भी कहा जाता है।आगे बताया गया कि इस दूध में रोगों से लड़ने की क्षमता होती है, शिशु को बीमारियों से बचाता है। श्रीमती अर्चना मिश्रा ने महिलाओं से यह जानकारी अपने आसपास की सभी महिलाओं को देने की अपील भी की, ताकि कोई शिशु पहले गाढे दूध की एक बूंद से वंचित न हो जाए। यह भी बताया गया कि 8 माह तक सिर्फ मां का दूध ही दें। महिलाओं को सजग किया गया कि शहद,पानी और घुट्टी का सेवन शिशु को ना करवाए। कार्यक्रम में कार्यकर्ता अर्चना मिश्रा, सुनीता श्रीवास, मीना गुप्ता,प्रेमलता खपंरिया, रेनू यादव,सहायिका मीना शर्मा, किरण पाठक, पुष्पा जयसवाल की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.