नई परम्परा का शुभारंभ करते हुए प्रथक कार्य मे ही अपनी काबिलियत दिखाई

कटनी : विजयराघवगढ़ नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे ने प्रथम कार्य मे ही लोगों की तारीफ पाई। कजलियों को लेकर नगर परिषद द्वारा हमेशा सिर्फ चंद व्यवस्थाए कराई जाती रही किन्तु इस बार पहली बार अनोखी परम्परा के साथ कजलिया सिराने का कार्य नगर के लोगों ने उत्साह पूर्वक किया। धार्मिक गीतो के साथ नदी मे कजलियों को सिराने के पश्चात भोलेनाथ को कजलिया अर्पित कर त्योहार का शुभारंभ किया गया राजेश्वरी हरीश दुवे जाति धर्म को दरकिनार कर सभी से सामान्य रुप से कजलियों का अदान प्रदान किया इस दौरान सभी पार्षद नगर के वरिष्ठगण की मौजूदगी रही। सभी ने एक ही बात कही कजलिया परम्परा हमेशा निभाई जाती रही किन्तु इस तरह की व्यवस्था किसी नगर अध्यक्ष ने नही दी मार्गो की साफ-सफाई से लेकर झपावन तट पर गीत संगीत के साथ साथ दुधिया रोशनी बैठक व्यवस्था आदी की गयी भोलेनाथ के दर्शन कर लोगों ने त्योहार का शुभारंभ किया।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.