ध्वजारोहण मामला विजय राघवगढ़ विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखा

कटनी :  स्वतंत्रता दिवस पर विजयराघवगढ़ किले में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान असम्मानजनक स्थिति उत्पन्न हो गई। शासकीय कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सही तरीके से न बांधने और भारतीय झंडा संहिता का पालन न किए जाने पर कार्यक्रम स्थल पर असमंजस की स्थिति बनी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने पत्र में उल्लेख किया कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ध्वज संहिता का पालन करना प्रत्येक नागरिक एवं अधिकारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने जिला प्रशासन से दोषियों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.