जरवाही में हुई गर्भवती की हत्या का हत्यारा माधवनगर पुलिस की गिरफ्त में

कटनी : पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी निवार उप निरी. नेहा मौर्य एवं पुलिस स्टाफ द्वारा नव विवाहिता की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने चन्द घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। घटना चौकी निवार अन्तर्गत ग्राम जरवाही में शिवानी उर्फ प्रिया बर्मन नामक महिला मृत अवस्था में अपने घर में खून से लथपथ पड़ी है। की सूचना पर तत्काल थाना माधवनगर व चौकी निवार के पुलिस बल मौके पर पहुंचकर देखा कि शिवानी बर्मन नाम की महिला अपने घर के कमरे में बिस्तर में खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। महिला का पति रविशंकर बर्मन घर में नहीं था। घर वालों ने बताया कि रात में मृतिका शिवानी बर्मन एवं उसके पति रविशंकर बर्मन का विवाद हो रहा था घऱ वालो ने समझाइश देकर विवाद को शांत करा कर दोनों सुला दिया था। रविशंकर ने अपनी पत्नि शिवानी बर्मन को सोते समय चीप सिर में पटकर हत्या कर दी और घर से भाग गया । मौके पर उपस्थित मृतिका के पिता विशाल बर्मन निवासी बिलहरी ने बताया कि उसकी लड़की शिवानी बर्मन की अपनी मनपसंद की शादी दिनांक 12.02.25 को रविशंकर बर्मन से बांदकपुर मंदिर दमोह में हुई थी। जो वर्तमान में 05 माह की गर्भवती थी। लड़की शिवानी बर्मन एवं रविशंकर बर्मन का आपस में घरेलू बात को लेकर वाद विवाद होता रहता था। घरेलू विवाद को लेकर दामाद रविशंकर ने लड़की शिवानी की हत्या कर दी है। आरोपी के विरुद्ध हत्या के आरोप का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर मृतिका का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय कटनी से कराया गया। घर वालों के बताये अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस बल के साथ जरवाही गांव के जंगल में आरोपी रविशंकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 15.08.25 की रात मे हुए विवाद के कारण वह रात भर विवाद को लेकर गुस्से में था। घरेलू कलह के कारण दिनांक 16.08.25 को सुबह करीब 5.00 बजे जब उसकी पत्नि गहरी नींद में थी उसके सिर में चीप पटक दिया था । पत्थर का नुकीला कोना चेहरे में घुस जाने के कारण अत्यधिक खून निकलने लगा था पत्नि तड़पने लगी थी । पत्नि को तड़पता हुआ देखकर घर से भाग गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाकर जेल भेजा गया ।
इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका
प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक, थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे, चौकी प्रभारी निवार उप निरी. नेहा मौर्य, सउनि कमलेश्वर शुक्ला,सउनि रमाकान्त दुबे, प्र.आर. अनिवाश मिश्रा, नीलेश दुबे, मनीष असैया, आरक्षक अरविन्द कुशवाहा, वकील यादव,लोकेन्द्र सिंह एवं अभय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.