गांधीगंज चोरी का पर्दाफाश होटल में रुककर, घर की करी रेकी और फिर उड़ाए लाखों

कटनी - कोतवाली पुलिस ने गांधीगंज स्थित ट्रांसपोर्ट कारोबारी अनिल जैन के घर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चोरी का माल आरोपी की पत्नी और बेटा लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस के अनुसार कारोबारी परिवार 17 अगस्त को सागर गया हुआ था। इसी दौरान सूने घर में घुसकर चोरों ने नगद और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने सीसीटीवी, साइबर टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच की तो पता चला कि आरोपी पहले शहर के होटल में ठहरे थे और रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। सागर के कछियाना मोहल्ला निवासी राजेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र लाल अहिरवार और शुभम उर्फ गोलू सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में राजेश ने खुलासा किया कि चोरी का शेष सामान उसने अपनी पत्नी अर्चना और बेटे को दिया था, जो घर से भाग निकले। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और फरार आरोपी पत्नी-बेटे की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है।

रिपोर्टर - सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.