बड़वारा पुलिस ने गुजरात से नाबालिक बालिका को किया बरामद, परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

कटनी :   वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़वारा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बड़वारा में 19 जुलाई 2025 को एक पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिक बेटी बिना बताए घर से लापता हो गई है। परिजनों ने आशंका जताई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया है।

रिपोर्ट पर अपराध धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान 29 अगस्त 2025 को पुलिस ने बालिका को जिला बलसाड (गुजरात) से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि के.के. पटेल, सउनि विजय सिंह, आरक्षक पवनराज एवं समस्त स्टाफ की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी टीम की सराहना की।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.