पहली मांग पत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग

 कटनी : पहली मांग पत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग पत्र में कहा गया कि ग्राम कन्हवारा एवं कटनी शहर में खुलेआम अवैध शराब बिक्री व पैकारी संचालित हो रही है। साथ ही पंजीकृत शराब दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं, जिससे महिलाओं, बच्चों एवं आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कानून व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि—
1. अवैध शराब बिक्री व पेकारी पर तत्काल रोक लगाई जाए।
2. पंजीकृत दुकानों को समय सीमा के बाद खुला रखने पर प्रतिबंध लगे।
3. दोषियों व जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही हो।
एड. अमित शुक्ला ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस पार्टी जनहित में आंदोलन करेगी।
वही दूसरे मांग पत्र में  जिला चिकित्सालय की लापरवाही पर ध्यानाकर्षण
दूसरे पत्र में जिला चिकित्सालय कटनी में व्याप्त अव्यवस्था व लापरवाही का उल्लेख किया गया। बताया गया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज उपचार व जांच के लिए पहुँचते हैं, लेकिन समय पर इलाज और जांच रिपोर्ट न मिलने से उनकी हालत और गंभीर हो जाती है।
कांग्रेस कमेटी ने मांग की कि—
1. मरीजों को समय पर उपचार व जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
2. जांच रिपोर्ट निर्धारित समय पर दी जाए।
3. चिकित्सकों व स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
4. लापरवाह कर्मचारियों/अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाए।
 नगर की स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

नवरात्रि पर्व को देखते हुए तीसरे पत्र में नगर की स्वच्छता व पेयजल व्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। पत्र में बताया गया कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए धार्मिक स्थलों व पंडालों के आसपास विशेष सफाई और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था अति आवश्यक है।
और तीसरे मांग पत्र में कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर से मांग की कि—
1. नगर निगम विशेष सफाई अभियान चलाए।
2. धार्मिक स्थलों व पंडालों के आसपास सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए।
3. श्रद्धालुओं हेतु स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
4. अतिरिक्त टैंकर उपलब्ध कराए जाएँ।
5. तत्काल प्रभाव से विशेष सफाई दल तैनात किए जाएँ।
और उन्होंने प्रशासन से शीघ्र ही ठोस कदम उठाकर जनहित की इन समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.