प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सप्ताह पर विजयराघवगढ़ में भाजपा ने मनाया सेवा-सप्ताहिक उत्सव

कटनी : विजयराघवगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर पूरे देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा-सप्ताह उत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में विजयराघवगढ़ नगर परिषद के तत्वावधान में विधायक के मार्गदर्शन पर आज स्वच्छता पखवाड़ा अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी हरीश दुबे के नेतृत्व में मॉडल स्कूल और कन्या हाई स्कूल, शगुनाई तलैया तथा वार्ड क्रमांक 15 मुक्तिधाम में सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद कर्मचारियों, वार्ड पार्षदों, भाजपा कार्यकर्ताओं, विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और नगर के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पौधरोपण करते हुए उपस्थित जनों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में नीम, पीपल, अशोक सहित छायादार और औषधीय पौधे लगाए। वहीं शगुनाई तालाब और मुक्तिधाम में पौधरोपण कर धार्मिक और सामाजिक स्थलों को हरा-भरा बनाने की पहल की गई।
अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी हरीश दुबे ने इस अवसर पर कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों को स्वच्छ भारत मिशन और हरित भारत का सपना दिखाया है। उनके जन्मदिन सप्ताह पर देशभर में सेवा-सप्ताह और स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में विजयराघवगढ़ नगर परिषद द्वारा पौधरोपण कर स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश दिया गया है। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। हमें अपने घर गली विद्यालय, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को साफ रखना है और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है।अध्यक्ष दुबे ने आगे कहा नगरवासी अगर एक-एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करेंगे तो आने वाले वर्षों में विजयराघवगढ़ हरियाली और स्वच्छता के मामले में मिसाल बनेगा। मैं नगर परिषद की ओर से सभी नागरिकों छात्रों शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई। मिलकर हम स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर विजयराघवगढ़ का सपना साकार करेंगे। वृक्षारोपण की खासियत यह रही कि इसमें छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने भी मुक्तिधाम क्षेत्र में पौधरोपण कर श्रद्धांजलि स्वरूप इसे हरियाली से आच्छादित करने का संदेश दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन सप्ताह को सेवा ही संगठन की भावना के साथ जोड़ा और नगर परिषद के प्रयासों की सराहना की।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.