विधायक धीरेंद्र सिंह ने किया पौधारोपण, दिलाई स्वच्छता की शपथ

कटनी : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को विकासखंड ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत कछारगांव बड़ा पहुंचकर “नमो वन” और “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के अंतर्गत औषधीय प्रजाति का पौधारोपण किया।
उन्होंने ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ श्रमदान कर पार्क में साफ-सफाई की और उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई। विधायक ने कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना होगा और लगाए गए पौधों की देखभाल करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिला व जनपद पंचायत के अधिकारी, महिला-बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक ने स्थानीय निवासी परसराम लोधी को ट्राईसाइकिल भी भेंट की और तहसील कार्यालय सिंलोड़ी परिसर में पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान में भागीदारी की।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.